Senior New Zealand batsman Ross Taylor said that the sweep and reverse sweep are the best way to tackle Indian spinners. Taylor scored 95 and added 200 runs with Latham, who struck an unbeaten 103 in New Zealand's successful chase of 281 in the first ODI against India in Mumbai. Kuldeep and Chahal bowled 20 overs giving away 125 runs with only a wicket in return.
न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर ने खुशी जताई कि शतकवीर टाम लाथम ने स्वीप और रिवर्स स्वीप शाट्स खेलने की उनकी सलाह मानी जिससे भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की लय बिगड़ गई. टेलर ने 95 रन बनाये और लाथम के साथ 200 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को हराया. कुलदीप और चहल ने मिलकर 20 ओवर डाले और 125 रन दे दिये जबकि उनको एक ही विकेट मिला. टेलर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,'स्वीप शाट्स से हम स्पिनरों पर दबाव बनाने में कामयाब रहे. लाथम ने उम्दा बल्लेबाजी की. मैंने उसे रिवर्स स्वीप खेलने को कहा और उसने वही किया.' टेलर ने कहा कि धूप और उमस में साढे तीन घंटे फील्डिंग करने के बाद उन्हें अच्छी शुरूआत की जरूरत थी जो मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने दी.